नियामक आवश्यकता
बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (बीएचएफएल) का गठन कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के रूप में किया गया है और यह नेशनल हाउसिंग बैंक के साथ हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के रूप में रजिस्टर्ड है. बीएचएफएल पर दंड की सूचना.
क्रमांक. | जारीकर्ता प्राधिकरण | विवरण |
---|---|---|
1 | एनएचबी | "नेशनल हाउसिंग बैंक अधिनियम, 1987 के तहत मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए एनएचबी ने प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर एनसीडी जारी करने के (एनएचबी) दिशानिर्देश, 2014 के पैरा 10 (5) का उल्लंघन करने पर 06/11/2019 को रु. 5,000/- का दंड लगाया है." |
2 | एनएचबी | "नेशनल हाउसिंग बैंक अधिनियम, 1987 के तहत मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए एनएचबी ने हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (एनएचबी) दिशानिर्देश 2010 के पैरा 27ए के उल्लंघन और प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर एनसीडी जारी करने के (एनएचबी) दिशानिर्देश, 2014 के पैरा 10 (2) का उल्लंघन करने पर 01/09/2020 को रु. 50,000/- का दंड लगाया है" |
3 | RBI | भारतीय रिज़र्व बैंक ने राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1987 के प्रावधानों के तहत अपनी निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए, 29 जनवरी 2024 को भेजे और 02 फरवरी, 2024 को प्राप्त निर्देश के अनुसार, रु. 5.00 लाख (केवल पांच लाख रुपये) का मौद्रिक दंड लगाया है. यह दंड कंपनी द्वारा गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी - आवास वित्त कंपनी (रिज़र्व बैंक) निदेश, 2021 के पैरा 45.3 के उल्लंघन के कारण है, जिसके परिणामस्वरूप गैर-स्वतंत्र निदेशकों के 30% से अधिक परिवर्तन के परिणामस्वरूप, मैनेजमेंट में परिवर्तन के लिए आरबीआई से पूर्व लिखित अनुमति की आवश्यकता होती है. यह दंड कंपनी के बोर्ड में निदेशक के रूप में श्री अतुल जैन की नियुक्ति के संबंध में भारतीय रिज़र्व बैंक की पूर्व अनुमति न मांगने के लिए लगाया गया था, जो मई 01, 2022 से प्रभावी था, जिसके परिणामस्वरूप गैर-स्वतंत्र निदेशकों में 30% से अधिक का बदलाव हुआ. |
यह भी देखें
![About Us - Overview, Story and Mission | Bajaj Housing](/documents/37350/146863/PAC-1.webp/f0bc2aae-fc5b-a450-e33b-cf430ff41975?t=1660719674920)
![](/documents/37350/146863/PAC-4.webp/430888c0-b454-2b38-f33c-35fbbecfbec3?t=1660719675748)
![](/documents/37350/146863/PAC-8.webp/1f11c6a8-80aa-a230-51ce-d7a86e331892?t=1660719676513)
![](/documents/37350/146863/PAC-3.webp/c3ab9c67-e732-d04b-ea7a-1a08dc1704fe?t=1660719675487)